लाइव अपडेट:
-पिथौरागढ़ में प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि लॉक डाउन के कारण फंसे लोगों के लिए स्कूलों में रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी। सभी स्कूलों में मिड डे मील के इंतजाम हैं। प्रशासन राशन उपलब्ध कराएगा और भोजन माताएं खाना बनाएंगी। उन्होंने डीएम डा.विजय कुमार को निर्देश दिए कि इस सबकी व्यवस्था करें।
- रुद्रपुर के चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 38 लोगों को क्वारंटीन वार्ड में रखा गया है। इसमें चार बच्चे शामिल हैं। ये यूपी बॉर्डर को पार कर रुद्रपुर आ रहे थे।
- हल्द्वानी स्पोट्र्स स्टेडियम में डीडीहाट निवासी खीम सिंह को रोका गया है। खीम सिंह ने बताया कि उनका सुशीला तिवारी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन हुआ है। हल्द्वानी में बृजलाल अस्पताल के पास बहू के साथ किराए के मकान में रहते हैं। उनका बेटा सेना में है। आज टांके कटाने के लिए अस्पताल आते समय पुलिस उन्हें पकड़ कर यहां ले आई। कागज दिखाने के बाद भी नहीं जाने दिया।
- हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर सिडकुल थाने में 58 ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को पता चला कि सिडकुल की फैक्ट्रियों में लेबर सप्लाई करने वाले कुछ ठेकेदार कामगारों को बिना पैसे दिए घर भगा रहे हैं। ऐसे 58 ठेकेदारों को चिन्हित कर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं हरिद्वार में ही प्राइवेट बसों में फर्जी अनुमति पत्र लगाकर यात्रियों को दूसरे प्रदेश ले जाने की भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एसएसपी ने तीन बसों को सीज कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार में मंडी चौक के पास आज ये कार्रवाई की गई।
- रुड़की में लोगों की भीड़ पर अब ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। पूरे शहर में ड्रोन से पूरे दिन निगरानी की जा रही है। भीड़ ना जुटे इसके लिए लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील जा रही है । कार चालकों पर सख्ती से कारवाई की जा रही है। रुड़की में मदद के लिए लिए लोगों के हाथ बढ़ रहे हैं । रुड़की में भारत नगर निवासी रिटायर फौजी राम सिंह नेगी ने मदद के लिए सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट नेगी को प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख का चेक दिया और सभी देशवासियों से अधिक से अधिक मदद करने की अपील की।